- NATIONAL REACH
- Product Range
- RECRUITMENT PROCCESS & CRITERIA
- MOBILIZATION PROCESS
- RECRUITMENT PROCESS
- DOCUMENTS REQUIRED
NATIONAL REACH
NATIONAL REACH
SSCI is the Company of SIS group and it has all India presence. Since SSCI/SIS Group has national reach it gives a special recognition, and all the customers appreciate this unique feature of the company. SSCI can deploy its security personnel in every state of India. As per customer demand there are thousands of security personnel from North and East India are deployed in every state of South and west India where they are performing the duties with higher salary and meeting the customer expectation. You can easily find out SSCI trained security personnel performing their duty in every corner of India. Today SSCI/SIS Group is having more than 3 lakh security personnel representing every state of India. This is the best example of mixed culture and language and if you look all the security personnel of SSCI/SIS group in one platform it will create a image of mini India. To meet the security requirement of more than 15000 exiting customers and hundreds of new customer added every month SSCI organises Recruitment Camps in every corner and districts in India. These camps are organised at Panchayat level, Block level, Thana level in all over the country through more that 300 Recruitment officers of SSCI. There are 21 training centre spread all over the country and all the selected candidates in these camps have been sent to the nearest training centre for training.
SSCI जो कि SIS ग्रुप की एक कंपनी है अपनी ग्रुप कंपनी के माध्यम से पूरे भारतवर्ष में फैली हुई है। पूरे भारतवर्ष की निजी सुरक्षा डिमांड को पूरा करने के लिए SSCI अपने 300 से भी अधिक भर्ती अधिकारी के माध्यम से देश के कोने-कोने में लगातार भर्ती कैंप आयोजित करती है। यह कैंप पंचायत स्तर पर, प्रखंड स्तर पर, थाने स्तर पर एवं जिला स्तर पर आयोजित किए जाते हैं। चूंकि SSCI के 21 प्रशिक्षण केन्द्र विभिन्न राज्यों में फेले हुए हैं अत: चयनित उम्मीदवारों के प्रशिक्षण के लिए नज़दीक के प्रशिक्षण केन्द्र में भेजा जाता है। SSCI/ SIS ग्रुप की पूरे देश में पहुंच के कारण विशिष्ट पहचान है जिसे सभी कस्टमरों द्वारा भी बहुत Appreciate किया जाता है। SSCI अपने इस खासियत की वजह से अपने सभी सुरक्षाकर्मी को जरूरत के अनुसार देश के किसी भी राज्य में पोस्ट किया जाता है। आज कई सुरक्षाकर्मी जो मूल रूप से उत्तर भारत या पूर्व भारत के रहने वाले हैं परन्तु कस्टमर कि डिमांड पर उन्हे दक्षिण भारत के राज्यों में पोस्ट किया गया जहां बहुत अच्छे वेतन के साथ वो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। अत: आप देश के किसी भी राज्य में SSCI द्वारा प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी करते देख सकते हैं और यह एक निश्चित कल्चर का बहुत बड़ा उदाहरण है। SSCI/SIS ग्रुप में आज 3 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी कार्य कर रहे हैं जिसमें लगभग सभी राज्यों के सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। विभिन्न राज्यों से आये सुरक्षाकर्मी जिनकी अपने Culture और Language हैं और ये सभी SIS Umbrella के तहत कार्य करते हैं और अगर देखा जाए तो SSCI/SIS ग्रुप अपने आप में मिनि इंडिया को परिभाषित करता है।
Product Range
PRODUCT RANGE
SSCI trained different level of security personnel in its training centres like, Security Guard, Security Supervisor, GTO (Graduate Trainee Officer), Dog Handler, Cash Custodian etc. out of these categories the recruitment for some of the post is through recruitment camp and for some Senior posts like GTO recruitment is done through National level Competition exam (written test, physical test, interview etc). SSCI includes the different courses time to time depending upon the customer needs and changes in security environment & industry. A dedicated team of professionals always work on developing and designing such courses in SSCI.
SSCI अपने प्रशिक्षण केन्द्र में विभिन्न स्तर के सुरक्षाकर्मियों को तैयार करती है जैसे सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइज़र, GTO (सहायक सुरक्षा अधिकारी), श्वान दस्ता, कैश कस्टोडियन इत्यादि। इनमे से कुछ पद की भर्ती भर्ती कैंप के माध्यम से की जाती है तथा GTO जैसे वरीय पदों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी परिक्षा आयोजित की जाती है। SSCI द्वारा कस्टमर और सुरक्षा उद्योग में हो रहे बदलावों के मद्देनज़र समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया जाता जिससे कस्टमर के सुरक्षा आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। SSCI की एक टीम हर वक्त इस तरह के कोर्स का आकलन एवं डिजाइन करने में लगी रहती है।
RECRUITMENT PROCCESS & CRITERIA
Recruitment Criteria
SSCI follow a very strict and stringent criteria of recruitment. All the candidates must clear the physical measurement criteria, Education Criteria and must having all the required documents like Photo ID, Aadhar Card, Residential Proof etc. If candidate is not fulfilling any of the criteria then Recruitment officer reject the candidate. The candidate who fulfil all the criteria of recruitment will deposit Rs 350 as registration & prospectus fee and a call letter will be issued to him. A call letter is a proof that candidate is preliminary selected in the recruitment camp. All the details is mentioned in the call letter like Documents required, Training Fee, Reporting Date, Reporting Centre etc. On the basis of the call letter candidate report to training centre for training.
SSCI चयन के मापदंडो का बहुत सख्ती से पालन करती है। भर्ती से पहले सभी अभ्यार्थियों का शारिरीक माप, शैक्षणिक दस्तावेज़, फोटो पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि इत्यादि। इनमे किसी भी प्रकार की कमी जो SSCI के रिक्रूटमेंट मापदंडों को पूरा नहीं करती। ऐसे अभ्यार्थियों को रिजेक्ट कर दिया जाता है। जो अभ्यार्थी भर्ती के सभी मापदंड़ों को पूरा करते हैं उन्हे 350 रूपए रजिस्ट्रेशन एवं पोस्पेक्टस शुल्क के रूप में जमा करना होता है और रजिस्ट्रेशन के उपरांत उनका प्रारंभिक चयन कर कॉल लेटर दिया जाता है। कॉल लेटर में सारी जानकारी, दस्तावेज़, प्रशिक्षण शुल्क, रिपोर्टिंग तिथि, सेंटर का नाम इत्यादि दिया जाता है जिसके आधार पर कैंप में प्रारंभिक रूप से चयनित सभी उम्मीदवारों को रिपोर्ट करना होता है।
MOBILIZATION PROCESS
Mobilisation Process
SSCI conducted recruitment camps in such way that maximum eligible candidate & unemployed youth can participate in the camp. For organising the camps our Recruitment officer meet the Govt Authority like District collector (DC/DM), Superintendent of Police (SP), District Employment officer (DEO) and take their permission for camps. After taking permission these camps are conducted in the premises of Block office, Panchayat Bhawan, Police Station etc. Local Govt administrations give their full support so that the unemployed youth of their area got the job in India’s biggest security company. SSCI also give advertisements through News Paper, Social Media, Pamphlets, informing all Gram Pradhan etc. Recruitment camps conducted at fixed place on fixed date and a call letter is given to all the selected candidates.
SSCI द्वारा आयोजित भर्ती कैंप में ज्यादा से ज्यादा योग्य उम्मीदवार, बेरोज़गार, नौजवान भाग ले सकें इसके लिए हमारे भर्ती अधिकारी, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला रोज़गार अधिकारी से मिलकर उनकी स्वीकृति लेते हैं तथा इस कैंप को प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन या थाने में आयोजित किया जाता है। स्थानीय प्रशासन इस कार्य में पूरा सहयोग करता है ताकि उनके क्षेत्र के बेरोज़गारों को रोज़गार मिल सके। SSCI भी अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार करती है जिससे न्यूज पेपर, सोशल मीडिया, पंपलेट, ग्राम प्रधान के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवारों तक सूचना पहुंचायी जाती है। भर्ती स्थल पर एक निश्चित तिथि को निश्चित मापदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार का ही चयन किया जाता है और उसी समय उन्हे Offer Letter दे दिया जाता है।
RECRUITMENT PROCESS
Recruitment Process
SSCI has opted very transparent process for recruitment. The recruitment officer briefs all the Interested candidates regarding job profile, minimum age, essential documents, minimum criteria of physical standards, qualification etc. Physical measurement is done along with written test in the camp for preliminary selection. All the selected (preliminary selected) candidate in the camp reports at Training centre on the specific date mentioned in their call letter. In the training centre again, the physical measurement is done through highly advance technology ARK (Automatic Recruitment Kiosk) and all the required original documents checked by designated officer. All this activity is monitored live through camera by Head office Delhi. After all such verification the candidate is cleared for final selection. The recruitment camps conducted on regular basis at district level and it is a continuous process but after preliminary selection in the camp candidate has to report on fixed date in the training centre i.e 10th and 25th of every month where 1 month training is conducted .
SSCI चयन के लिए एक बहुत ही पारदर्शी प्रक्रिया अपनाती है। जिसके तहत सभी इच्छुक उम्मीदवारों के भर्ती की न्यूनतम अवधि, आवश्यक दस्तावेज़, कोर्स फी, प्रशिक्षण के उपरांत वेतन इत्यादि के बारे में बताया जाता है। इच्छुक उम्मीदवारों के शारीरिक नाप, लिखित परिक्षा के बाद उनका प्रारंभिक चयन किया जाता है।
प्रारंभिक चयन के बाद सभी उम्मीदवार को प्रशिक्षण केन्द्र में रिपोर्ट करने के बाद अति आधुनिक Ark (Automatic Recruitment Kiosk) मशीन के माध्यम से उनका शारीरिक माप एवं अन्य दस्तावेज़ों की जांच की जाती है। जिसकी लाइव रिकॉर्डिंग हेड ऑफिस के द्वारा देखी जाती है और इसके बाद ही उस अभ्यार्थी का चयन फाइनल माना जाता है। जिले में भर्ती तो हमेशा चलती रहती है लेकिन भर्ती के बाद प्रत्येक महीने के दो दिन यानी प्रत्येक 10th और 25th को प्रशिक्षण केन्द्र रिपोर्ट करना होता है जहाँ उनका एक महीने का प्रशिक्षण होता है।
DOCUMENTS REQUIRED
DOCUMENTS REQUIRED
After preliminary selection in recruitment camp conducted by SSCI all the selected candidates report to nearest training centre along with all the necessary documents. These documents are related with Educational qualification, address proof, Photo ID, birth certificate etc. Please always remember that during recruitment camp you can come along with zerox copy of documents but at the time of reporting in training centre it is mandatory to show the original documents. Please read the recruitment form carefully before filling up and signature.
SSCI द्वारा आयोजित भर्ती कैंप में प्रारंभिक चयन होने के बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को SSCI के नज़दीकी प्रशिक्षण केन्द्र में आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ रिपोर्ट करना होता है। यह दस्तावेज़ शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र इत्यादि होते हैं। जैसे कक्षा 10 का अंकपत्र या उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, और अन्य मान्य पहचान पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक इत्यादि। हमेशा ध्यान रखें कि भर्ती कैंप के दौरान फोटो कॉपी भी ला सकते हैं परंतु प्रशिक्षण केन्द्र रिपोर्ट करते समय सभी दस्तावेज़ की ओरिजनल कॉपी दिखाना अनिवार्य है। Recruitment Form को अच्छी तरह पढ़ कर समझ कर ही भरें एवं हस्ताक्षर करें।