EMPLOYEE BENEFITS
कर्मचारी को दी जाने वाली सुविधाएं:-
SSCI/SIS ग्रुप पब्लिक लिमिटेड कंपनी होने के साथ-साथ NSE/BSE में सूचीबद्ध है तथा PSARA एक्ट के तहत रजिस्टर्ड भी है इसलिए समय-समय पर विभिन्न मंत्रालय/ शासकीय विभागों के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करती है । जो इस प्रकार है - - -
TRAINING CENTRE ACTIVITIES / प्रशिक्षण गतिविधि
SSCI द्वारा प्रशिक्षित जवानों की पदस्थापना SIS India Ltd. में की जाती है| SIS अपनी गुणवत्ता के लिए अंतरास्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बना चुकी है| इसी गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए SSCI प्रशिक्षण गतिविधियों को इस प्रकार संचालित करती है जिससे सुरक्षाकर्मियों का सम्पूर्ण शारीरिक तथा मानशिक विकास हो| एक माह के प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक क्षमता, बोलने तथा बात करने की कला, फायर ट्रेनिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग, सामान्य अंग्रेजी का ज्ञान, कराटे, योगा के साथ-साथ खेल-कूद पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है |
CERTIFICATE / प्रमाण पत्र
प्रशिक्षण केंद्र में सुरक्षाकर्मी बहुत ही कठिन प्रशिक्षण प्रक्रिया से गुजरते है जिसके उपरांत सभी सुरक्षाकर्मियों का मुल्यांकन कर उन्हें Certificate/प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है जो सभी प्रकार की इंडस्ट्री में सुरक्षा ड्यूटी के लिए मान्य होता है | एक सुरक्षाकर्मी इस सर्टिफिकेट का उपयोग जीवन के हर मोड़ पर अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए कर सकता है |
Placement/ पदस्थापना
प्रशिक्षण समाप्ति के दिन ही सुरक्षाकर्मी को देश भर में फैले बड़े-बड़े उद्योग संस्थान में मांग के अनुसार पदस्थापित कर दिया जाता है जिसमें मुख्य रूप से केन्द्र/राज्य शासित संस्थान के अलावा कॉरपोरेट सेक्टर एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनी जैसे TATA, BIRLA, Reliance, TCS, Google,Wipro जैसे संस्थान जो SIS के यूनिट होते हैं में पदस्थापित कर दिये जाते हैं।
Promotion/ विभिन्न पदों पर पदोन्नति
विगत कई दशकों से इस ग्रुप का विस्तार बहुत तेज़ी से हो रहा है जिससे रोज़गार का सृजन हर पदों के लिए भारी मात्रा में हो रहा है। इसी को देखते हुए सुरक्षा जवान से सुपरवाइज़र के पद पर, सुपरवाइज़र से इंस्पेक्टर के पद पर, इंस्पेक्टर से अन्य वरीय अधिकारी के पद पर Promotion Cadre Course के माध्यम से कर्मचारी को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है और कई ऐसे उदाहरण हैं जहां सुरक्षा जवान के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत कर ब्रांच मैनेजर से लेकर Director के पद तक पहुंचते हैं।